Top News

NCERT Solution Class 6th Maths Chapter – 6 पूर्णांक (Integers) प्रश्नावली – 6.1 in Hindi

 प्रश्न 1. निम्नलिखित के विपरीत (opposite) लिखिए:

(a) भार में वृद्धि
हल: भार में कमी

(b) 30 किमी उत्तर दिशा
हल: 30 किमी दक्षिण दिशा

(c) 80 मी पूर्व
हल: 80 मी पश्चिम

(d) 700 की हानि
हल: 700 का लाभ

(e) समुद्र तल से 100 मी ऊपर
हल: समुद्र तल से 100 मी नीचे 

प्रश्न 2. निम्नलिखित में प्रयुक्त हुई संख्याओं को उचित चिन्ह लगाकर पूर्णांकों के रूप में लिखिए:

(a) एक हवाई जहाज भूमि से दो हजार मीटर की ऊँचाई पर उड़ रहा है।
हल: + 2000m

(b) एक पनडुब्बी समुद्र तल से 800 मीटर की गहराई पर चल रही है।
हल: – 800m

(c) खाते में ₹200 जमा कराना।
हल: + 200 रु

(d) खाते में से ₹700 निकालना।
हल: – 700 रु

Click here for more information

Post a Comment

Previous Post Next Post